राजकीय प्राथमिक पाठशाला लढ़यानी में गुरु पर्व के रूप में मनाया
गुरु परम् हंस स्वामी निकिलेश्वरानंद का जन्मदिवस
भराड़ी--- अजय शर्मा
गुरु परम् हंस स्वामी निकिलेश्वरानंद जिन्हें डॉ श्री माली के नाम से भी जानते है उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य को गुरु पर्व के रूप में मनाया गया ।इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला लढ़यानी में बच्चों को फल बांटे गए व गुरु का स्थान विद्यार्थी में क्या है इस विषय को विस्तृत रूप से रखा गया।
इस अवसर पर उप प्रधान गतवाड़ पंचायत अजय शर्मा,वन विभाग से रजिस्ट्रार पद से सेवानिवृत्त प्रेम सागर व राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त कानूनगो हेमराज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने इस उपलक्ष्य पर कहा कि विद्यार्थी जीवन में गुरु का बहुत बड़ा महत्व है ,माता पिता के बाद गुरु ही ज्ञान की लौ को जगाते है व विद्यार्थी उनका अनुसरण करके ही अपने भविष्य को चुनते है।अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने वाला गुरु ही है अतः गुरुओं का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है ।
उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों से उनकी शिक्षा गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही वहां के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को संस्कारों से व नैतिक मूल्यों व संस्कृति से भी अवगत करवाने की सराहना की।आज के युग में संस्कारों व नैतिक शिक्षा का ज्ञान प्राप्त करवाना शिक्षा का अभिन्न अंग है।इस अवसर पर पाठशाला मुख्याध्यापिका सुनीला शर्मा,अध्यापकों में जय श्री ,भावना शर्मा व रेखा ,लता कुमारी उपस्थित रहे।