संस्कार संस्था का साधारण अधिवेशन 23 अप्रैल को
घुमारवीं
घुमारवीं की समाज सेवी संस्था संस्कार सोसायटी का साधारण अधिवेशन 23 अप्रैल रविवार को प्रांजल पैलेस घुमारवीं में आयोजित किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष कुंदन रतवान ने यह जानकारी दी। इसको लेकर संस्था के पदाधिकारियों की बैठक लोक निर्माण विश्राम गृह में संपन्न हुई।
रतवान ने बताया कि वर्ष 2022 -23 का साधारण अधिवेशन 23 अप्रैल को रखा गया है। जिसमें संस्था द्वारा वर्ष भर की गई गतिविधियों की जानकारी व संस्था द्वारा वर्षभर किए गए आय-व्यय का की पूर्ण जानकारी सभी सदस्यों के समक्ष रखी जायेगी। संस्था के महासचिव डॉ तिलक राज धर्माणी ने बताया कि अधिवेशन में वर्ष 2023-24 में की जाने वाली गतिविधियों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।
उन्होंने बताया कि संस्था वर्षभर छात्र सम्मान समारोह, पौधारोपण कार्यक्रम, नशा निवारण, रक्तदान शिविर, निशुल्क कोचिंग कक्षाए, स्वच्छता अभियान आदि कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इसको लेकर अधिवेशन में चर्चा होगी। बैठक में अमृत लाल कतना, सुनील शर्मा, रामश्वरूप शामा, अनिल धर्माणी, बाबू लाल, संदीप धर्माणी, परवीन, सतीश मेहता, राजेश शामा, डॉ पुष्पराज आदि उपस्तिथ रहे।