दधोल के पास लगा यह दूरी सूचक बोर्ड, राहगिरों व वाहन चालकों को कर रहा है भ्रमित
घुमारवीं : बिलासपुर के घुमारवीं के तहत आने वाले दधोल के पास नेशनल हाईवे पर दूरी सूचक बोर्ड लगा हुआ है । जिस पर बिलासपुर और धर्मशाला की दूरी लिखी हुई है । बोर्ड पर धर्मशाला की जो दूरी लिखी हुई है उससे राहगीर व वाहन चालक भ्रमित हो रहे हैं कि धर्मशाला की यहाँ से इतनी कम दूरी कैसे हुई ।
आपको बता दें कि शिमला धर्मशाला नैशनल हाइवै पर घुमारवीं के दधोल के पास दूरी सूचक बोर्ड लगाया हुआ है जिसमें एक तरफ बिलासपुर की दधोल से दूरी 26 किलोमीटर लिखी हुई है वहीं दधोल से धर्मशाला की दूरी महज 22 किलोमीटर ही बताई हुई है जबकि दधोल से धर्मशाला की कुल दूरी 122 किलोमीटर है ।
स्थानीय लोगों व राहगिरों का कहना है कि जिन्होंने यह बोर्ड लगाया है वह लिखते समय इसमें 1 लगाना भूल गए हैं । वहीं यह किसी की शरारत भी हो सकती है लेकिन इस पर एक को मिटाने की जगह पर भी कोई निशान नहीं है । उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग की यह बड़ी लापरवाही है । इस लापरवाही से कई लोग भ्रमित हो रहे हैं । लोगों ने इसे जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है ।