योग केंद्र और जेंडर चैंपियन क्लब ने नशा निवारण जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत करवाई योग प्रदर्शन प्रतियोगिता*
*सामान्य योगाभ्यास क्रम पर लगाई कार्यशाला*
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं मे प्रिवेंशन ऑफ ड्रग्स एंड सब्सटेंस एब्यूजिंग अमंग चिल्ड्रन एंड इलिसिट ट्रैफकिंग वीक के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत आज कन्या छात्रावास योग केंद्र और जेंडर चैंपियन क्लब ने मिलकर योग प्रदर्शन प्रतियोगिता और योग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । योग प्रदर्शन प्रतियोगिता में एमएससी प्रथम सेमेस्टर की दीक्षा शर्मा ने प्रथम और बीए तृतीय वर्ष की जागृति धीमान व एमएससी प्रथम सेमेस्टर की शबनम कौंडल ने द्वितीय स्थान हासिल किया । योग प्रशिक्षण कार्यशाला में योग केंद्र प्रभारी डॉ. रीता ने सामान्य योगाभ्यास क्रम के अनुसार विद्यार्थियों को योगाभ्यास करवाया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम कृष्ण ने विद्यार्थियों से योग करने का आह्वान किया । इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त सहपाठ्य समितियों के संयोजक प्रो. सुरेश शर्मा, डॉ.ज्योतिप्रभा, प्रो. ललित, योग केंद्र कन्या छात्रावास तथा जेंडर चैंपियन क्लब के विद्यार्थी उपस्थित रहे I