घुमारवीं अस्पताल में स्थापित की पोर्टेबल एक्सरे मशीन
घुमारवीं
घुमारवीं सिविल अस्पताल को पोर्टेबल एक्स रे मशीन की सौगात मिली है। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से मिली इस मशीन की कीमत 3 लाख 80 हजार के लगभग है। इसे घुमारवीं के सिविल अस्पताल में लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए लगाया गया है। खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सिविल अस्पताल घुमारवीं को एक्सरे मशीन की सौगात मिली है।
उन्होंने बताया कि इसमें खास बात यह है कि गंभीर बीमारी से पीड़ित एवं दुर्घटना में घायल ऐसे मरीज जो अस्पताल के एक्स-रे कक्ष तक नहीं पहुंच सकते उनका एक्स-रे बेड पर ही किया जा सकेगा। यह मशीन एक्स-रे करने के लिए गंभीर मरीजों के पास ले जाई जा सकेगी। इससे यह फायदा होगा कि मौकेे पर ही मरीज का एक्सरे होते ही चिकित्सक तत्काल इलाज शुरू कर देंगे और रोगी की जान बच सकेगी। अब अस्पतालों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है इस मशीन से एक्सीडेंट के मरीजों के अलावा फेफड़ों के संक्रमण सहित अन्य बीमारियों की जांच भी हो सकेगी। इस मशीन की खास बात यह है कि जांच के लिए मरीजों को अपने पलंग से किसी दूसरे कक्ष में नहीं जाना होगा। उन्होंने कहा कि मरीजों को तो फायदा होगा ही साथ ही चिकित्सकों को भी जल्द उपचार करने में सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर घुमारवीं कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों स्थानीय विधायक राजेश धर्माणी ने घुमारवीं सिविल अस्पताल का दौरा किया था तथा यहां की व्यवस्था को जांचा थाम उस समय यहां पर मौजूद चिकित्सकों ने मांग रखी थी कि यहां पर एक पोर्टेबल एक्स रे मशीन उपलब्ध करवाई जाए ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके इसे ध्यान में रखते हुए धर्माणी ने पावर ग्रिड के अधिकारियों से एक्स रे मशीन व अन्य उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए आग्रह किया था तथा आज यह मशीन घुमारवीं अस्पताल में पहुंच गई है तथा जल्दी ही इसकी सुविधा लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी।