घुमारवीं कॉलेज के रोवर और रेंजर यूनिट ने नशे के ऊपर प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक
घुमारवीं
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं मे 'प्रिवेंशन ऑफ ड्रग्स एंड सब्सटेंस एब्यूजिंग अमंग चिल्ड्रन एंड इलिसिट ट्रैफकिंग' वीक के तहत रोवर एंड रेंजर यूनिट ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम कृष्ण, प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों के समक्ष बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एक ऐसे बच्चे की कहानी प्रस्तुत की जिसमें जिंदगी में आगे बढ़ने के सपने देखे थे और किस तरह बुरी संगत में पड़ कर अपने सपनों की आहुति देता है।
समस्त महाविद्यालय के बच्चों ने भी इस नाटक से सीख ली और कार्यक्रम के अंत में से नो टू ड्रग्स के ऊपर बच्चों ने प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी समितियों के अध्यक्ष प्रो.सुरेश शर्मा ,प्रो. बच्चन सिंह,प्रो.ज्योति बड़वाल और रोवर एंड रेंजर यूनिट के लीडर प्रो. मुनीश शर्मा तथा प्रो. कुमारी पूनम उपस्थित रहे ।