शाहतलाई में 13 मार्च से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा चैत्र मेला बाबा बालक नाथ -- उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक
Type Here to Get Search Results !

शाहतलाई में 13 मार्च से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा चैत्र मेला बाबा बालक नाथ -- उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक

Views

शाहतलाई में 13 मार्च से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा चैत्र मेला बाबा बालक नाथ -- उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक

मेले के दौरान रात्री 11 बजे से प्रातः 4 बजे तक मंदिर दर्शनों के लिए रहेगा बंद

बिलासपुर

चैत्र मेला बाबा बालक नाथ जी (शाहतलाई) 13 मार्च से 14 अप्रैल तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बचत भवन बिलासपुर में चैत्र मेला बाबा बालक नाथ शाहतलाई के प्रबन्धों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने मेला कमेटी के सदस्यों के सुझाव पर मेले के दौरान रात्री 11 बजे से प्रातः 4 बजे तक मंदिर दर्शनों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया। उन्होने मेले के सफल आयोजन के लिए सभी सबंधित विभागों को आपसी सामंजस्य व सहयोग की भावना से अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करना होगा ताकि श्रद्धा एवं भक्ति के परम स्थल बाबा की नगरी में श्रद्धालुओं की तादात में वृद्धि हो और श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधांए भी प्राप्त हो।

      मेले के प्रबंधों को देखने के लिए एसडीएम झण्डुता को मेला अधिकारी तथा कानून व्यवस्था को देखने के लिए डीएसपी घुमारवीं को पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान तलाई क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी ।
 
      बैठक में निर्णय लिया गया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस, 100 होमगार्ड जवान तथा महिला पुलिस को तैनात किया जाएगा और आवश्यकतानुसार इनकी संख्या में वृद्धि भी की जा सकती है।
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए मेले से पहले तलाई की सभी सड़कों की टायरिंग कर दे जिसके लिए उन्होने 10 लाख रूपये का बजट स्वीकृत किया। स्वास्थ्य विभाग को मेले में डॉक्टरों की तैनाती करने के निर्देश दिए । जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए मेले के दौरान स्वच्छ व शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बनाए रखना सुनिश्चित 
करें ।
 
    उन्होेंने कहा कि मन्दिर न्यास द्वारा सुनिश्चित स्थानों पर सभी शर्तों को पूरा करने के उपरान्त ही बाहरी लगंर समितियों को लगंर लगाने की अनुमति दी जाएगी, जबकि सहायक मेला अधिकारी की अध्यक्षता में बनी खाद्य कमेटी द्वारा सभी लंगरों की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच की जाएगी ताकि किसी के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो सके।  
  
     उन्होंने कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थाई तथा अस्थाई शौचालयों का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने मन्दिर ट्रस्ट के सभी अधिकारियों तथा नगर पंचायत प्रतिनिधियों से सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने तथा मेले को सफल बनाने के लिए सहयोग का आग्रह किया।

उन्होंने नगर पंचायत को मंदिर क्षेत्र तथा इसके आसपास जगह-जगह पर डस्टबीन लगाने के निर्देश दिए ।
 
        बैठक में मेले के दौरान कानून, परिवहन, बिजली, पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाने पर भी व्यापक रूप से चर्चा की गई तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को व्यवस्था दुस्स्त रखने के निर्देश दिए गए।
 
     बैठक में मेले के दौरान आगजनी की घटनाओं से बचने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां की सेवाएं भी मेले के दौरान ली जाएगी। बीमारी व आपात स्थिति के समय चिकित्सकों की 24 घण्टे सेवाऐं लेने के अतिरिक्त एंबुलेंस 108 का सहयोग भी लिया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान भान बेचने तथा भीख मांगने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा, अवहेलना पर एसएचओ को कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

 इसके अतिरिक्त मेले के दौरान तलाई क्षेत्र में स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों सहित सरायों में ढोल व स्पीकरों के प्रयोग तथा बाजार में रेहड़ी व फड़ी लगाने पर भी पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।  

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निधि पटेल सहित सरकारी एंव गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad