भाजपा और अनुराग ठाकुर को जनता जानती है , भाजपा में शामिल हो ,तो पाप धूल जाते है --बलदेव राज
Type Here to Get Search Results !

भाजपा और अनुराग ठाकुर को जनता जानती है , भाजपा में शामिल हो ,तो पाप धूल जाते है --बलदेव राज

Views

भाजपा और अनुराग ठाकुर को जनता जानती है , भाजपा में शामिल हो ,तो पाप धूल जाते है --बलदेव राज


घुमारवीं 

जैसे कंस को अपने काल की भविष्यवाणी हुई थी वैसे ही अनुराग व भाजपा को भविष्यवाणी उनके काल की अरविंद केजरीवाल के रूप में हो गई है,यह बात आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव राज ने पत्रकारों को प्रेस नोट देकर कहीं है।

उन्होंने कहा भाजपा व अनुराग ठाकुर पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए कहा कि सिसोदिया को गिरफ्तार करके भाजपा की बौखलाहट देश के सामने आ गई, परिवारवाद राजनीति के जहरीले पौधे अनुराग ने घुमारवीं मे ज़हर ऊगल के मापदंड की बात की है । जनता सब जानती है कि कौन से सांसद को रिश्वत के जुर्म में किसने फंसवाया था और किसने उपचुनाव से परिवारवाद की राजनीति को चमकया था यह जनता जानती है, ।

बीसीसीआई से किसे निष्कासित किया गया था और अपने ही भाई को आईपीएल लीग के चेयरमैन बनवाया है, धूमल ने सैकड़ों सरकारी स्कूल बंद करवाए थे,, हमीरपुर में आज भी ट्रेन की सिटी सुनाई नहीं दे रही, ।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री धूमल वअनुराग ठाकुर की परिवारवाद राजनीति ने हिमाचल की जनता के हकों को खाया लूटा है,। हेमंत विश्वा, येदुरप्पा, सुबेंदु अधिकारी जैसे कई भ्रष्ट नेता बीजेपी ज्वाइन करके केस फाइलें बंद करा कर दूध के धुले हो गए,। भाजपा एम्स हॉस्पिटल को आधे अधूरे उपकरणों के साथ उद्धघाटन किया है।

 झूठ,भ्रष्टाचार , परिवार वाद राजनीति, धर्म का तुष्टिकरण करके देश को तोड़ना,पूंजीपति दोस्तों को देश की सरकारी संपत्तियां बेचना व दोस्तों को गलत तरीके से लोन दिलवाना व पूंजीपति दोस्तों का लोन माफ करवाना, धनबल के जरिए सरकारों को गिराना, देश में किसानों को मरवाना,सीबीआई, ईडी , आईटी का दुरुपयोग करके अपनी सत्ता को बचाना चाहती है।

बलदेव राज ने कहा कि 2024 के चुनाव को लेकर अब अनुराग चार साल बाद कुंभकरण की नींद से जागकर अधिकारी मीटिंग्स, खेल प्रतियोगिताओं की याद आ रही है। यह सब कुछ अनुराग ठाकुर व भाजपा का ही काम करने का मापदंड है
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad