शीघ्र होगा घुमारवीं विधानसभा में किसान संगोष्ठी का आयोजन --राजेश धर्माणी
घुमारवीं
घुमारवीं विधानसभा के विधायक राजेश धर्माणी ने आतमा परियोजना के निदेशक व उप निदेशक के साथ घुमारवीं में बैठक की तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक का मुख्य उद्देश्य उपरोक्त परियोजना के अंतर्गत जिला बिलासपुर में किए गए कार्यों का संपूर्ण ब्योरा अधिकारियों से लिया गया।
आतमा परियोजना बिलासपुर के निदेशक डा पवन शर्मा ने उपरोक्त परियोजना द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों बारे पूरा विवरण माननीय विधायक को दिया। राजेश धर्माणी ने अधिकारियों को नई किसान एडवाजरी कमेटी के गठन के बारे में निर्देश दिए तथा परियोजना के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए परियोजना के कार्यों को गति देने के लिए सुझाव दिए।
उन्होने अधिकारियों को बताया कि घुमारवीं विधानसभा में एक प्रगतिशील किसान संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा ताकि किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं बारे प्रोत्साहित किया जा सके ।