घुमारवीं कॉलेज में मनाया एंटी ड्रग सप्ताह और करवाई मुक्केबाजी प्रतियोगिता
घुमारवीं
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं की प्रिवेंशन ऑफ ड्रग्स एंड सब्सटेंस एब्यूजिंग अमंग चिल्ड्रन एंड इलिसिट ट्रैफकिंग वीक के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत आज शारीरिक शिक्षा विभाग और एंटी ड्रग सैल ने मिलकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा विभाग ने विभिन्न वेट कैटेगरीज में बॉक्सिंग प्रतियोगिताएं करवाई।
इनमे 49 से 52 किलो भार श्रेणी में अजय ने प्रथम और अभिषेक कौंडल ने द्वितीय , 57 से 60 किलो भार श्रेणी में मोहित ठाकुर ने प्रथम करण सिंह ने द्वितीय , 64 से 69किलो भार श्रेणी में शुभम ने प्रथम अंशुल ने द्वितीय तथा 87 से 90 किलो भार श्रेणी में अर्णव ने प्रथम और करण कुमार ने द्वितीय स्थान हासिल किया । इस अवसर पर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई गई ।
इस अवसर पर नशा निवारण कार्यक्रम के संयोजक, प्रो. पीएल जनेऊ, प्रो.सीताराम, इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो परवीन रनौत, महाविद्यालय समस्त सह पाठ्य समितियों के संयोजक प्रो. सुरेश शर्मा, डॉ.विक्रम कपिल, डॉ. रिपन कुमार, डॉ. महेंदर सिंह ठाकुर, तथा शिक्षा विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे I