अजमेरपुर मेला एवं छिंज कमेटी की बैठक रविवार 12 मार्च को विश्राम गृह भराड़ी में सुबह 10:30 बजे आयोजित होगी
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
अजमेरपुर मेला एवं छिंज कमेटी की बैठक रविवार 12 मार्च को विश्राम गृह भराड़ी में सुबह 10:30 बजे आयोजित होगी ,यह जानकारी मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी ने जानकारी दी।उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक अजमेरपुर मेला एवं छिंज का आयोजन हो रहा है जिसकी तैयारियों को लेकर विशेष बैठक 12 मार्च को सुबह 10:30 बजे विश्राम गृह में भराड़ी में होना निश्चित हुई है।उन्होंने बताया कि इस बार लोकल कलाकारों को महत्व देने के लिए सांस्कृतिक कमेटी ने एक कार्ययोजना का निर्माण करेगी ताकि लोकल कलाकारों को तवज्जो मिल सके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महिला मण्डल व स्कूलों के कार्यक्रमों में भाग लेने वाले अपने आवेदन 15 मार्च तक मेला कमेटी के पास जमा करवा दे ,ताकि सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा सके।इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस बार कुश्तियों का आयोजन भी बड़े स्तर पर किया जाएगा जो कि लोगो के आकर्षण का केंद्र रहेगा।उन्होंने सभी मेला कमेटी सदस्यों ,पंचायत प्रतिनिधियों ,व्यापार मंडल के सदस्यों को इस बैठक में हिस्सा लेने की अपील की है ताकि मेले को और ज्यादा बड़े स्तर पर करने पर विचार हो सके।