भारतीय महिला हैंडबॉल टीम की 11 सदस्यों का बिलासपुर में भव्य स्वागत
बिलासपुर
.
विदेश में भारत, हिमाचल , बिलासपुर व मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी डंका बजाकर गत दिवस मोरसिंघी पहुंची भारतीय महिला हैंडबॉल टीम की 11 सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया। मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता, सचिन चौधरी , मोरसिंघी पंचायत के पूर्व प्रधान जगदीश ठाकुर व नर्सरी की खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर खिलाड़ियों को नोट के हार पहनाकर सम्मानित किया। स्नेहलता ने बताया कि फरवरी में जोर्डन के अमान में सम्पन्न हुई आई एच एफ प्रेसिडेंट वरिष्ठ महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम की 12 खिलाड़ी शामिल थी।
भारतीय टीम की कप्तान भी नर्सरी शैलजा शर्मा रही। नर्सरी की खिलाड़ियों की बदौलत भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया था। नर्सरी पहुंचने पर गत सांय सभी 11 खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। सचिन चौधरी, स्नेहलता व सचिन द्वारा खिलाड़ियों को नोट वाले हार व खेलने के लिए जूते व अन्य सामग्री भेंट की गईं। बता दें कि नर्सरी की खिलाड़ी निधि शर्मा को मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर, दीक्षा ठाकुर को बेस्ट गोलकीपर व प्रियंका ठाकुर को बेस्ट राईट विंग के सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर सचिन चौधरी, स्नेहलता, मोरसिंघी पंचायत के पूर्व प्रधान जगदीश ठाकुर, सचिन व नर्सरी के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।