नशे के खिलाफ विद्यार्थियों ने निकाली रैली,दिया जागरूकता का संदेश
घुमारवीं
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में नशा मुक्ति सप्ताह के अन्तर्गत आज छठे दिन का रैली के माध्यम से नशे पर प्रहार किया गया।
महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रोवर एवम रेंजर इकाई द्वारा 'से नो टू ड्रग्स' पर शपथ ग्रहण कर एक रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम में लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया I विद्यार्थियों ने जोर- शोर से नारे लगाते हुए लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
यह प्रतियोगिता रोवर एवम रेंजर इकाई प्रो. पूनम, प्रो मुनीश एवम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी तथा प्रो.अरुण के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण ने विद्यार्थियों को संबोधित करने उपरांत रैली का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि नशे की लत न केवल व्यक्ति को शारीरिक रूप से बल्कि उसकी मानसिक क्षमताओं को भी बुरी तरह प्रभावित करती है। इस अवसर पर महाविद्यालय समस्त समितियों के संयोजक प्रो. सुरेश शर्मा भी मौजूद रहे I