Himachal News: पुलवामा के अवंतीपोरा में आतंकी मुठभेड़, हिमाचल प्रदेश का जवान शहीद
रामपुर उपमंडल की दुर्गम पंचायत किन्नू का जवान जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया है। जवान की मौत के बाद उनके घर पिथ्वी गांव समेत समूचे रामपुर में शोक की लहर है। 28 वर्षीय पवन सेना में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे।
उनके पिता शिशुपाल लोक निर्माण विभाग रामपुर डिवीजन में बतौर चालक कार्यरत हैं, जबकि माता भजन दासी गृहिणी हैं। उधर, एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार को श्रीनगर से हवाई जहाज से शिमला और इसके बाद वहां से उनके पैतृक गांव पिथ्वी पहुंचाया जाएगा।