Manali News: शूटिंग के बीच में मायानगरी लौटीं अभिनेत्री काजोल
पर्यटन नगरी मनाली की वादियों में इन दिनों बॉलीवुड फिल्म सरजमीं की शूटिंग चल रही है। शूटिंग के लिए पहुंचीं काजोल मायानगरी लौट गई हैं। मनाली में उन्होंने फिल्म के लिए कुछ दृश्य फिल्माए। अब वह मार्च महीने में शूटिंग के लिए फिर आएंगी। काजोल की शूटिंग के लिए वन विहार में आशियाना बनाया जा रहा है।
शूटिंग का यह सेट तैयार होने के बाद वह फिर मनाली आएंगी। इन दिनों पर्यटन नगरी मनाली में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लग गया है। एक साथ आए आधा दर्जन से अधिक स्टार कलाकारों ने पर्यटन नगरी की रौनक बढ़ा दी है। इब्राहिम अली खान, पृथ्वीराज, सुनील शेट्टी और नंदा देवी शूटिंग में व्यस्त हैं।
मंगलवार को कर्ण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म सरजमीं के लिए पृथ्वीराज और इब्राहिम खान पर दृश्य फिल्माए गए। दूसरी ओर वेब सीरीज की शूटिंग भी हुई। इसमें सुनील शेट्टी, नंदा देवी और जुगल हंसराज पर दृश्य फिल्माए गए। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रही चार्ली चोपड़ा वेब सीरिज की शूटिंग भी जारी है।
लारा दत्ता और गुलशन ग्रोवर भी मुंबई लौट गए हैं, जबकि शबाना आजमी शूटिंग में व्यस्त हैं। स्थानीय कोऑर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि सरजमीं फिल्म की शूटिंग मनाली के वन विहार में चल रही है।