आसपड़ोस में संदिग्ध नजर आने पर पुलिस को करें सूचित --रजनीश ठाकुर
घुमारवीं
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं की प्रिवेंशनऑफ ड्रग्स एंड सब्सटेंस एब्यूजिंग अमंग चिल्ड्रन एंड इलिसिट ट्रैफकिंग वीक एन सी सी और एंटी ड्रग सैल ने मिलकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. जय महलवाल ने कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि एसएचओ घुमारवीं रजनीश ठाकुर का स्वागत करते हुए कहा कि हमें जीवन में नशे से दूर रहना चाहिए।
हमें ड्रग्स नहीं लेनी चाहिए, अगर भगवान ने हमें जिंदगी दी है तो उसको हमें नशे के हवाले नहीं करना चाहिए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रजनीश ठाकुर ने सभागार में बैठे लगभग 100 बच्चों के साथ नशे पर अपनी बात रखी एवं विद्यार्थियों से वार्तालाप किया। उन्होंने बच्चों के साथ एक एंटी ड्रग ऐप एवं हेल्प लाइन नंबर भी साझा किए और कहा कि विद्यार्थी किसी भी वक्त इन नंबरों पर संपर्क करके सूचना दे सकते हैं। यदि आस पड़ोस में कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो हमे तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि जानकारी देने वाले की सूचना गुप्त रखी जाती है। प्रो सीताराम ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर नशा निवारण कार्यक्रम के संयोजक, प्रो. पीएल जनेऊ, प्रो.सीताराम, डॉ.जय महिलवाल, डॉ.विक्रम कपिल, डॉ. रिपन कुमार, डॉ. महेंदर सिंह ठाकुर, डॉ.रीता कुमारी, प्रो. किरण तथा एनसीसी आर्मी विंग के 40 कैडेट सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे I