बुधवार को केंद्रीय पाठशाला भगेड़ मैं खंड स्तरीय निपुण मेले का आयोजन किया गया
भगेड़ 15 फरवरी
बुधवार को केंद्रीय पाठशाला भगेड़ मैं खंड स्तरीय निपुण मेले का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा खण्ड घुमारतीं-द्वितीय की सभी केन्द्र पाठशालाओं व अन्य पाठशालाओं ने भाग लिया जिसमें 300 से अधिक अभिभावकों और प्री प्राइमरी के बच्चों ने भाग लिया। इसमें प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियाँ व शिक्षण अधिगम सामग्री के स्टाल विभिन्न पाठशालाओं द्वारा लगाए गए थे।
इसमें शिक्षकों व अभिभावकों ने मॉडल, बच्चों का कोना, शारीरिक विकास कोना, बौद्धिक विकास कोना, भावनात्मक विकास कोना में बच्चों के पूर्व ज्ञान का आकलन किया गया। इन प्रदर्शनियों ने रा०प्रा०या० समोह में प्रथम स्थान, रा० प्रा० पा० घुमारवीं द्वितीय स्थान और रा०प्रा०या०
गेहड़वीं ने तृतीय स्थान हासिल किया | आज के निपुण मेले में डाईट जुखाला के प्रधानाचार्य, मुख्य अतिथि थे।
निपुण मेले के Co-orinator संजय सामा थे व इसका मेले का आयोजन घुमारवीं द्वितीय के बी आर सीसी
रफी मुहम्मद द्वारा किया गया।