दो ट्रकों के पिछले टायर चोरी पुलिस ने किया मामला दर्ज
भगेड़ 15 फरवरी रणजीत
पुलिस थाना झंडुता के अंतर्गत पड़ने वाले गांव कलर के पास रात के समय खड़े किए दो ट्रकों के पिछले टायर अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक के मालिक रमेश कुमार ने बताया कि ट्रक नंबर एच पी 23ए 7472 तथा साथ ही दूसरा ट्रक एचपी 69 3800 कलर गांव के पास खड़े किए थे लेकिन रात के समय अज्ञात चोरों ने दोनों ट्रकों के पिछले टायर निकालकर ट्रक पत्थरों पर खड़ा कर दिया जैसे ही ट्रक का ड्राइवर सुबह सड़क के पास पहुंचा तो पाया कि ट्रक के पिछले टायर चोरी हो गए थे जिसकी सूचना उन्होंने अपने मालिक को दी और मालिक मौके पर पहुंचकर पुलिस थाना झंडुता में रिपोर्ट दर्ज करवाई चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है लोगों का कहना है कि अधिकांश गाड़ियां सड़क के किनारे ही खड़ी होती है ऐसे में चोरी के अंदेशे ज्यादा बढ़ गए हैं औहर पंचायत की प्रधान प्रेम लता ठाकुर उपप्रधान रणजीत वर्धन के अलावा बैहना जटटा की प्रधान व अन्य प्रतिनिधियों ने पुलिस विभाग से मांग की है कि रात्रि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए तथा चोरों को शीघ्र सलाखों के पीछे धकेला जाए
वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर बिलासपुर राजकुमार ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है शीघ्र ही चोरों को पकड़ने में पुलिस कामयाब होगी