राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमेहर ने हर्षोल्लास से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह।
अजय शर्मा भराड़ी--
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डूमेहर मैं वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त कृषि उपनिदेशक डॉ रवि शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए।स्कूल प्रधानाचार्य व स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।,
विद्यालय की ओर से वर्ष 2019/20 ,2020/21 और 2021/22 में कक्षा छठी से दस जमा दो मैं प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों,खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों,सांस्कृतिक कार्यक्रम और वर्ष भर विद्यालय में होने बाली गतिविधियों में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मख्यतिथि द्वारा समानित किया गया,
विद्यालय के प्रधानाचार्य हंसराज शांडिल द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई व विद्यालय के इतिहास विकास पर प्रकाश डाला।बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए,नशे से होने वाले दुष्प्रभावों को दिखाते हुए एक नाटक का आयोजन भी किया गया व जागरूकता का संदेश दिया।मुख्यतिथि व कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह ने सभी कार्यक्रमों की बहुत तारीफ की,इस अवसर पर बोलते हुए रवि शर्मा ने बच्चों को नशे बचने व दूर रहने की सलाह दी तथा इस बुराई को फैलाने बालों को रोकने के लिए कानून का साथ देने को कहा साथ ही उन्होंने कृषि सम्बधी विषयों व विद्यार्थियों को कृषि कार्यों में रुचि लेने हेतु भी प्रेरित किया साथ ही उन्होंने अनुशासन को विद्यार्थी जीवन मे अपनाने का भी आह्वान किया।इस अवसर स्कूल एसएमसी प्रधान निर्मला देवी ,पंचायत प्रधान वीना ठाकुर, भराड़ी पंचायत प्रधान प्यारे लाल,पूर्व प्रधान हेमराज ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।