पचास से अधिक महिलाओं ने प्रयास संस्था द्वारा पैंतीस दिन का ब्यूटिशियन का लिया प्रशिक्षण
अजय शर्मा भराड़ी---
केंद्रीय सूचना प्रसारण ,खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के मार्ग दर्शन में महिलाओं को सशक्तिकरण व उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास संस्था द्वारा पैंतीस दिन का ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण घुमारवीं विधानसभा की ग्राम पंचायत सेऊ के देलग गावँ में शुरू किया था, उसका समापन मंगलवार को हुआ ।जिसमें लगभग पचास से अधिक महिलाओं व युवतियों ने इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन कार्यक्रम में पट्टा पंचायत से ब्लॉक समिति सदस्य सतीश ठाकुर व समाजसेवी व उप प्रधान गतवाड़ पंचायत अजय शर्मा व ने शिरकत की।
अजय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि घुमारवीं विधानसभा के ग्राम पंचायत सेऊ में करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का धन्यवाद किया व समस्त पंचायतों की महिलाओं का इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पर व प्रशिक्षित होने की बधाई दी । इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करवाना केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की दूरगामी सोच को दर्शाता है । महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास संस्था के माध्यम से यह प्रशिक्षण शिविर करवाया गया । ताकि महिलाओं की आर्थिकी मजबूत बन सके। इसके साथ ही सतीश ठाकुर ने भी इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों को सराहा साथ ही उन्होंने कहा कि खेलों से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं को शुरू कर अनुराग ठाकुर की दूरगामी सोच को दर्शाता है ,आज उनका अनुसरण करते हुए अन्य प्रदेशों में भी सांसद इन कार्यक्रमो को शुरू कर रहे है जो अनुराग ठाकुर की लोकप्रियता को दर्शाते हैं।
प्रशिक्षक परमजीत कौर ने बताया यह कोर्स महिलाओं की आर्थिकी को मजबूत करने के साथ साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायक होगा। इस प्रशिक्षण शिविर के समापन पर सूचना प्रसारण खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा इन प्रशिक्षित महिलाओं व युवतियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये जायेंगे।