-
सेवा से पैदा होते हैं संस्कार -रेखा शर्मा
*स्वयंसेवकों को बांटे गए प्रमाण पत्र एवं मैडल
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं में एनएसएस स्वयंसेवकों को सत्र 2023-2023 के लिए सराहनीय सेवाओं के लिए प्रमाण पत्र और मैडल वितरित किए गए। इस अवसर पर पाठशाला प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नि: स्वार्थ भाव से की गई सेवा से विद्यार्थियों में मानवीय मूल्य तथा संस्कार पैदा होते हैं। एनएसएस के उद्देश्य तथा महत्व पर प्रकाश डालते हुए रेखा शर्मा ने कहा कि सर्वांगीण व्यक्तित्व के विकास के लिए विद्यार्थियों को एनएसएस जैसी गतिविधियों में भाग लेना चाहिए तथा किसी भी कार्य को छोटा नहीं समझना चाहिए।
इस अवसर पर पाठशाला एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सतीश कुमार प्रवक्ता वाणिज्य तथा सुदर्शना कुमारी प्रवक्ता अर्थशास्त्र कामर्स ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर पाठशाला के सभी अध्यापक कर्मचारी तथा विद्यार्थी तथा एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे।