उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले शिव मंदिरों में भक्तों ने सुबह से ही भोले नाथ के जयकारों से क्षेत्र को भक्तिमय किया
अजय शर्मा भराड़ी--
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले शिव मंदिरों में भक्तों ने सुबह से ही भोले नाथ के जयकारों से क्षेत्र को भक्तिमय किया ।शिव मुक्तेश्वर मंदिर लढ़यानी,शनि धाम लेठवीं,गाहर,दधोल, भराड़ी ,टौणीदेवी मंदिर भराड़ी, मिहाड़ा,हटवाड़,भपराल स्थित शिव मंदिरों में सुबह से ही शिव भक्तों की लंबी लाइनें देखने को मिली ।शिव भक्तों की आस्था से सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया।शिवालयों में फलाहार की व्यवस्था भी की गई व कई जगह भंडारे का आयोजन भी किया गया।हर वर्ष की भांति लढ़यानी शिव मुक्तेश्वर मंदिर व हरिमोहन गौतम द्वारा भराड़ी में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया,उसी के साथ भराड़ी स्थित टौणीदेवी मंदिर में रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन कमेटी द्वारा रखा गया है।