--- शिवरात्रि का भंडारा बनाने आए रसोइए की मंदिर में पैर फिसलने से मौत
घुमारवीं बिलासपुर
किसे क्या पता कब और कहां मौत आ जाए ऐसा ही वाक्य घुमारवीं के साथ लगती पंचायत लुहारवीं के बरोटा मंदिर में हुआ है जहां शिवरात्रि के भंडारे में प्रसाद बनाने आया रसोइया की पैर फिसलने से मौत हो गई है।
यह रसोइया मंदिर में प्रसाद बना रहा था कि अचानक पैर फिसलने से लगभग दस फुट चौड़े से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई है।डंडे से जैसे ही रसोइया नीचे गिरा तो वहां पर मौजूद लोगों ने उसे घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल घुमारवीं लाया गया है जहां से डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया है।
रसोइया व्यक्ति की पहचान केशव नन्द शर्मा पुत्र लालमन निवासी गांव व डाकघर दधोल तहसील घुमारवी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
लोगों की सूचना देने पर परिजन आए तो उन्होंने कहा कि हमें किसी पर कोई शक नहीं है और मृतक केशवनन्द शर्मा रसोईए का काम करता था तथा रसोई बनाने के लिए ईधर उधर जाता रहता था । शिवरात्री के उपलक्ष में बरोटा मन्दिर में भण्डारा था। जिसके लिए केशवनन्द रसोई बनाने के लिए प्रातः आठ बजे घर से चला गया था । जहां पर मन्दिर काफी ऊंचाई व ढांक वाला क्षेत्र होने पर रसोई तैयार करते समय अचानक केशवनन्द का पांव सिढियों पर फिसल गया तथा वह करीब 7-8 फुट की ऊंचाई से नीचे छाती व सिर के बल गिर गया।गिरने के बाद केशवनन्द वैसे ही प़डा रहा, जिसने कोई हरकत न की। जिसे देखकर उसके साथ अन्य रसोई व लोगों के द्वारा उपचार हेतु घुमारवीं अस्पताल ले आए। जहां पर डाक्टरों ने केशवनन्द को चैक करने के बाद मृत घोषित किया। जिस सम्बन्ध मृतक के लड़के कार्तिक व उसकी पत्नी आशा देवी के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा किसी भी व्यक्ति व उसके परिजनो मृतक की मृत्यु पर कोई शक जाहिर नहीं किया है ।
घुमारवीं थाना पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।