AIIMS Bilaspur Recruitment: एम्स में खुले नौकरी के द्वार, 159 पद भरे जाएंगे, जानें आवेदन की अंतिम तिथि
Type Here to Get Search Results !

AIIMS Bilaspur Recruitment: एम्स में खुले नौकरी के द्वार, 159 पद भरे जाएंगे, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

Views

AIIMS Bilaspur Recruitment: एम्स में खुले नौकरी के द्वार, 159 पद भरे जाएंगे, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

हिमाचल प्रदेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) बिलासपुर में 159 विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्तियां ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड कंपनी के माध्यम से करवाई जा रही हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 7 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें चिकित्सा अधिकारी आयुष-3, फार्मासिस्ट-9, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट-4, टेक्नीशियन (प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स)-1, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन-8, डेंटल टेक्नीशियन (हाइजीन)-1, डेंटल टेक्नीशियन (मेकेनिक)-1, टेक्नीशियन (ओटी)-20, ऑप्टोमेट्रिस्ट-3, टेक्नीशियन (रेडियोलॉजी)-6, टेक्नीशियन (रेडियोथेरेपी)-2, टेक्नीशियन (लेबोरेटरी)-30, टेक्नीशियन (डायलिसिस)-4, टेक्नीशियन, (न्यूक्लियर मेडेसिन)-2, पफ्र्युजनिस्ट-2, स्टेनोग्राफर-4, जूनियर अकाउंट ऑफिसर-4, जूनियर वार्डन (हाउसकीपर)-2, स्टोरकीपर-6, लाइब्रेरी और इनफार्मेशन असिस्टेंट-4, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर-2, मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर (ग्रेड-2)-3, लोअर डिवीजन क्लर्क-20, मल्टी टास्किंग स्टाफ-8, असिस्टेंट डाइटीशियन-2, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)-1, जूनियर इंजीनियर (सिविल)-1, जूनियर इंजीनियर (एसी और आर)-1 और प्रोग्रामर-2 पद भरे जाएंगे। आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से रहेगी। जनरल, भूतपूर्व सैनिक और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 885, अनुसूचित जाति और जनजाति और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 531 रुपये निर्धारित किया गया है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad