शिमला: रामपुर के नीतीश भलूनी बने तारक मेहता का टप्पू, धारावाहिक में आएंगे नजर
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्र तकलेच के निवासी नितीश धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अभिनय करते हुए नजर आएंगे। नीतीश भलूनी का सोनी सब टीवी पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक में चयन होने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। उनके पिता विश्वेश्वर भलूनी शिक्षक हैं जबकि माता दुर्गावति भलूनी गृहिणी हैं। भाई विनिश भलूनी बीटेक कर रहे हैं। नीतीश के पिता ने बताया कि उनके बेटे को अभिनय का भी शौक है। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का रोल निभाने के लिए मौका मिला है।