भारतीय डाक विभाग ``आजादी का अमृत महोत्सव `` ( AKAM) के तहत अमृतपैक्स-2023 (AMRITPEX-2023) अभियान के अन्तर्गत पूरे भारतवर्ष में दो दिन दिनांक 09-02-2023 व 10-02-2023 को छोटी बालिकाओं के सुनहरे भविष्य के लिये सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने जा रहा है।
डाक विभाग के अधिकारियों श्री नरेन्द्र कुमार प्रवर अधीक्षक डाकघर हमीरपुर मण्ड्ल व संदीप धर्माणी सहायक अधीक्षक डाकघर हमीरपुर ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में काफ़ी लोग जागरूक हुये हैं और इस अभियान के तहत जिन-जिन माता-पिता ने अपनी बालिकाओं के खाते नहीं खुलवाये थे उन सभी माता –पिता से सम्पर्क साधकर दिनांक 09-02-2023 व 10-02-2023 को खाते खुलवाये जायेगें।
सुकन्या समृद्धि योजना का मूल उदेश्य ही बालिका सश्क्तिकर्ण है क्योंकि यदि किसी भी बालिका का अगर दस वर्ष की आयु तक यह खाता खुल जाता है तो बालिका के उज्जवल भविष्य के लिये एक अच्छी खासी रकम जमा हो जाती है। सरकार ने भी इस योजना में बाकी सारी जमा बचत योजनाओं से ज्यादा ब्याज रखा है जो कि आज की तारीख में 7.6% वार्षिक है। इस योजना में आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत छूट भी उपलब्ध है।
अत: सभी माता –पिता से विशेष अनुरोध है कि वे जिस किसी ने अभी तक इस योजना के अन्तर्गत अपनी बालिका या बालिकाओं का खाता या खाते नही खुलवाये हैं ऐसे माता-पिता अपने किसी भी नजदीकी डाकघर में दिनांक 08-02-2023 से 10-02-2023 तक सम्पर्क करके इस योजना के खाते जरूर खुलवायें