नशा जीवन को करता है नाश ,इसे भूल कर भी न करें उपयोग --रेखा शर्मा
घुमारवीं
राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जेजवीं में नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने की।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या द्वारा विद्यार्थियों को ज़िन्दग़ी में कभी भी नशा नहीं करने की शपथ दिलाई l इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में आयूषी ने प्रथम, कंचन ने द्वितीय, दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं छात्र वर्ग में चंदन ने प्रथम,तनिश ने द्वितीय और सक्ष्म ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने ने नशा मुक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि नशा हमारे नाश का कारण है इसलिए किसी भी प्रकार का नशा ना करें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अध्यापकों और कार्यालय कर्मचारियों ने भरपूर सहयोग किया ।