पार्कों की रखरखाव का अधिकारी करें उचित प्रबंध--राजेश धर्माणी
पार्को मे मिले व्यायाम व झूलों की सुविधा, धर्माणी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
घुमारवीं
घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी ने नगर परिषद घुमारवीं के बजोहा वार्ड में पार्क का दौरा किया। वहां पर उन्होने निरिक्षण के दौरान अधिकारियों को पार्क को सुधारने तथा सुंदर बनाने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि इस पार्क के चारों ओर घनी आबादी है लेकिन लोग अभी तक इसका सही तरीके से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं इसका मुख्य कारण सुविधाओं का अभाव होना है ।
उन्होने कहा कि अगर शहर के पार्क सुंदर और व्यवस्थित होंगे तो सुबह शाम सभी इसका प्रयोग करेंगे। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस काम को तुरंत शुरू करें तथा लोगों के बैठने की ढंग से व्यवस्था करें। उन्होने कहा कि पार्क की तुरंत साफ सफाई करवाएं तथा जहाँ उबड़ खाबड़ है उसे समतल करवाएं।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश किए कि पार्क में अच्छी किस्म के झूले तथा बड़ों के लिए व्यायाम करने के उपकरण भी इसमें स्थापित करें ताकि सभी लोग इस पार्क का फायदा उठा सकें। उन्होने कहा कि पार्क को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होने कहा कि शहर के हर वार्ड में जहां जहाँ जमीन उपलब्ध होगी इस तरह के पार्क बनाए जाएंगे। उन्होने अधिकारियों को तुरंत इस पर काम करने के आदेश दिये तथा मेलों से पहले इसे पूरा किया जाए।
इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी, जेई, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, पार्षद कपिल शर्मा, मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा, सुरजीत ठाकुर, राजेंदर भारद्वाज आदि उपस्थित थे