Sirmour News: वायु सेना में तैनात जवान सुभाष चंद का निधन, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
Type Here to Get Search Results !

Sirmour News: वायु सेना में तैनात जवान सुभाष चंद का निधन, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

Views

Sirmour News: वायु सेना में तैनात जवान सुभाष चंद का निधन, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

वायु सेना में तैनात हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नायक सुभाष चंद का ड्यूटी के दौरान अचानक निधन हो गया है। जवान के निधन की खबर मिलने के बाद पूरे जिले में शोक की लहर है। श्रीरेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत हरिपुरधार के घरोटियों निवासी नायक सुभाष चंद का बीती देर रात हलवारा एयरफोर्स स्टेशन में निधन हो गया था। इसके बाद मंगलवार को जवान की पार्थिव देह पूरे सैन्य सम्मान के साथ जिला मुख्यालय नाहन पहुंची। यहां प्रशासन की तरफ से एसडीएम नाहन रजनेश कुमार ने जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूरा क्षेत्र नायक सुभाष चंद अमर रहे के नारों से गूंज उठा।

जवान की पार्थिव देह पैतृक गांव की तरफ रवाना हुई, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। नाहन में मीडिया को जानकारी देते हुए सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने बताया कि हरिपुरधार निवासी नायक सुभाष चंद्र हलवारा एयरफोर्स स्टेशन में कार्यरत थे। उन्होंने बताया कि सुभाष चंद्र अपने पीछे एक छोटे बेटे, पत्नी व मां को छोड़ गए। उन्होंने कहा कि पूरे सैन्य सम्मान के साथ जवान का पार्थिव देह नाहन पहुंची और इसके बाद हरिपुरधार ले जाया गया। उन्होंने बताया कि उनके पैतृक गांव में जवान अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सुभाष 16 दिसंबर 2010 को वायु सेना में भर्ती हुए थे। लेकिन 30 जनवरी अल सुबह 3:15 बजे एयर फोर्स स्टेशन हलद्वारा में उनकी अचानक मृत्य हो गई। 


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad