बैहनाजटटा में फोरलेन की वजह से आई समस्याओं को लेकर कुड़ी कार्यालय में मिला एक प्रतिनिधिमंडल
भगेड़ 30 जनवरी रणजीत
ग्राम पंचायत बैहना जटटा के गांव बैहनाजटटा में फोरलेन की वजह से उत्पन्न हुई समस्याओं को लेकर अखंड समाज सेवा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान संतोष धीमान के अध्यक्षता में एनएचआई कार्यालय में एच आर संतोष कुमार से कुड़ी में मिला ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि बैरी दडोला लिंक रोड की ओर टर्न करते ही डेंजरस पॉइंट बन गया है जिसे कभी भी कोई घटना घट सकती है यहां पर बस ठहराव व वर्षा शालिका बनाई जाए ताकि गेहडवी बैरी दडोला ऋषिकेश की ओर जाने वाली सवारियों के लिए परेशानी ना हो उन्होंने कहा कि सैकड़ों किसानों की जमीन फोरलेन के दोनों तरफ हैं जिससे घास व इंधन की लकड़ी लाने के लिए जोखिम भरा रास्ता तय करना पड़ेगा अपने पशुओं को फोरलेन के आर पार करने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा साथ ही एक पुरानी बावड़ी है जिसका जीर्णोद्धार किया जाना आवश्यक है ताकि ग्रामीण इसे पानी व अन्य कार्य करने में प्रयोग में ला सकें प्रतिनिधिमंडल में पंचायती राज विभाग से सेवानिवृत्त उपनिदेशक सीताराम शर्मा पूर्व प्रधान विजेंद्र चंदेल नरोत्तम धीमान अशोक कुमार विजय चंदेल विशाल सिंह पठानिया ताराचंद एल सुशीला कुमारी रंजीत वर्धन आदि मौजूद थे