हमीरपुर-धर्मशाला NH पर सड़क से नीचे लुढ़का सीमैंट से लदा ट्रक, चालक सहित 3 घायल
Type Here to Get Search Results !

हमीरपुर-धर्मशाला NH पर सड़क से नीचे लुढ़का सीमैंट से लदा ट्रक, चालक सहित 3 घायल

Views

हमीरपुर-धर्मशाला NH पर सड़क से नीचे लुढ़का सीमैंट से लदा ट्रक, चालक सहित 3 घायल


 हमीरपुर-धर्मशाला नैशनल हाइवे-103 पर गसोती पुल के पास सीमैंट से लदा हुआ एक ट्रक सड़क मार्ग से नीचे लुढ़क गया। उक्त हादसा रविवार दोपहर के बाद पेश आया। सीमैंट से लदा ट्रक बरमाणा से हमीरपुर की तरफ जा रहा था। इसमें 3 लोग सवार थे, जिन्हें काफी चोटें आई हैं। घायलों को मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे में बिलासपुर का ट्रक चालक सहित कैडहरू तथा भोटा के 2 व्यक्ति घायल हुए हैं। 

गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई वाहन या राहगीर ट्रक की चपेट में नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घायलों से पूछताछ के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम ने बताया कि मामले की जांच अभी चल रही है तथा घायलों का उपचार मेडिकल अस्पताल हमीरपुर में चल रहा है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad