घुमारवीं में जिलास्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं में जिलास्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ

Views

घुमारवीं में जिलास्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ

 घुमारवीं

ग्रामीण स्तर पर छुपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से निरंतर सफलता की ओर अग्रसर हो रहे सांसद खेल महाकुंभ की अगली कड़ी में जिला व संसदीय स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद तथा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों की
देश भर में सराहना हो रही है तथा अन्य राज्य भी इसी पैट्रर्न को अपना रहे हैं। इसी कड़ी के तहत रविवार को कारगिल शहीद विजय पाल मेमोरियल गवर्नमेंट
सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं में जिलास्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में वीर चक्र विजेता पंजाब रेजिमेंट से ओरनेरी कैप्टन रूप लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। देश के प्राचीन खेल कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया। मुख्यातिथि ने कहा कि युवा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की दूरदर्शी सोच केे कारण सैनिकों का मान सम्मान बढ़ा है तथा इनके नेतृत्व में देश प्रदेश में खेलों में लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। इनकी अगवाई
में क्रिकेट के खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय बुलंदियों को छुआ है। जबकि अन्य खेलों में भी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है। कुश्ती चूंकि भारत का प्राचीन खेल है, भले ही इसके खेलने के स्वरूप में तकनीकी बदलाव आया हो किंतु खेल की भावना आज भी वैसी ही है। मुख्यातिथि रूप लाल ने आयोजकों को बधाई दी। इस अवसर पर बेसहारा गऊ वंश को सहारा देने वाले युवा समाज सेवक एवं प्रगति समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील शर्मा द्वारा भगेड़ में नशा मुक्त और जाति मुक्त समाज अभियान के तहत शारीरिक दक्षता में पारंगत हो रहे बच्चों द्वारा भव्य स्किल प्रदर्शन किया गया। बच्चों द्वारा की गई कलात्मक शारीरिक प्रस्तुति की हर किसी ने मुक्तकंठ से सराहना की। वहीं जिलास्तरीय सांसद खेल महाकुंभ के संयोजक विशाल जगोता ने बताया कि इस शुभारंभ को केंद्रीय सूचना प्रसारण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपने मोबाईल फोन पर लाईव देखा तथा प्रगति समाज सेवा समिति के बच्चों को अपनी ओर से पांच हजार रूपए
रिफ्रैशमेंट के लिए दिए। विशाल जगोता ने बताया कि
संसदीय लेवल पर पहला पुरस्कार 31हजार रूपएए दूसरा 21हजार तथा तीसरा इनाम 11 हजार रूपए हैं। जबकि जिलास्तर पर पहला इनाम 11 हजारए दूसरा 51 सौ तथा 31सौ रूपए तीसरा इनाम है। उन्होंने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता में धर्मपुर विस क्षेत्र के खिलाड़ी हमीरपुर में तथा देहरा और जसवां परागपुर केे खिलाड़ी उना में अपना प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेंद्र्र्र्र ठाकुर, कमल महाजन, सौरव पटियाल, विशाल रतवान, बलवीर ठाकुर, शुभम मदान, विमल महाजन, सतीश ठाकुर, अनिरूद्ध शर्मा, करप्रीत, राजीव शर्मा, लक्की चंदेल, विक्की चंदेल, करण, जुमित राय, क्रांति ठाकुर, विपन ठाकुर, सोनू ठाकुर तथा रैफरी मंडल में जगदीश कुमार, जाॅनी चैधरी,
प्रेम विशिष्ठ, रिंकू सिंह, विवेक ठाकुर, दलवीर ठाकुर आदि ने अहम भूमिका निभाई।



वीर चक्र विजेता रूप लाल का कार्यक्रम में आने और खिलाड़ियों को आशीवार्द देने के लिए आभार। प्रगति समाज सेवा समिति के बच्चों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा, इन बच्चों को प्रयास संस्था के माध्यम से चल रहे एक से श्रेष्ठ स्कूल में जोड़कर शीघ्र भगेड़ में शिक्षा केंद्र का संचालन किया जाएगा। इवेंट आर्गेनाइजर्स को हार्दिक बधाई।--------अनुराग सिंह ठाकुर, केंद्रीय सूचना प्रसारण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री,भारत सरकार


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad