Shimla News: पुलिस लाइन कैथू में इमारत पर गिरा पेड़, तेज हवाएं चलने से बिजली हुई गुल
राजधानी शिमला में तेज हवाएं चलने से देवदार का एक पेड़ इमारत पर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना के समय भवन में कोई नहीं था। रविवार शाम 7:15 के करीब पुलिस लाइन कैथू में यह घटना पेश आई। ब्लॉक-सी की छत पर अचानक एक पेड़ टूटकर गिर गया। पेड़ गिरने से क्वार्टर नंबर-8 के रसोई और कमरे की छत को नुकसान हआ है। पेड़ का एक हिस्सा टूटने के बाद छत पर अटका गया।
वहीं तेज हवाओं से जाखू, ताराहाल, लॉन्गवुड और स्नोडन क्षेत्र में कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रही। 7:30 बजे के करीब बिजली अचानक गुल हो गई। रात को 8:40 बजे तक इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को बहाल कर दिया गया।