उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत पंचायत कार्यालयों में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोउल्लास से मनाया गया
अजय शर्मा भराड़ी-
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली गतवाड़,सलाओं, घण्डालवीं,मरहाना,लेहड़ी सरेल,भराड़ी, तडौन, भपराल, लंझता,दधोल ,पडयालग, गाहर ,बम ,पनतेहड़ा में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोउल्लास से मनाया गया ।इस अवसर पर पंचायत कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया व मिठाई भी बांटी गई।बच्चों द्वारा व महिला मंडलों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।इस अवसर पर पंचायतों में बने अमृतसरोवर पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया ।