सामयुदयिक अस्पताल भराड़ी की टीम में शिक्षण संस्थानों में नशा निषेद्य व नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे किया जागरूक।
भराड़ी - अजय शर्मा
मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय पाठशाला भराड़ी, प्राथमिक पाठशाला भराड़ी , व राजकीय प्राथमिक पाठशाला लढ़यानी में सामयुदयिक अस्पताल भराड़ी की टीम डॉ लक्षिता व सुपरवाइजर पवन ,स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा वर्कर द्वारा शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को नशा और नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे अवगत करवाया ।
डॉ लक्षिता ने बताया कि तम्बाकू ,शराब व सिगरेट आदि पीने वालों को किस प्रकार कैंसर जैसे रोगों से ग्रसित होना पड़ता है अतः इन नशों से दूर रहकर इन रोगों से बचा जा सकता है ,साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि शिक्षक भी इस बात का ध्यान रखे कि शिक्षण संस्थानों के नजदीक कोई भी दुकानदार नशे के रूप में उपयोग होने वाले मादक पदार्थों का व्यापार ना करें अगर कोई इसका पालन नही करता तो उसके विरुद्ध कार्यवाही भी की जा सकती है।इस अभियान में डॉ लक्षिता,पवन ,अंजना, नीलम ,सुभाष कौशल,पंचायत प्रधान भराड़ी प्यारे लाल ,उप प्रधान संजीव चौधरी ,उप प्रधान गतवाड़ अजय शर्मा ,रमेश कुमार ,नवीन ,सुनीला,जय श्री ,भावना ,लता ,रेखा सहित स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे।