उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तल्याणा के विद्यार्थियों ने दिनाँक 25 जनवरी से 27 जनवरी तक M4U होटल घुमारवीं मे शैक्षणिक भ्रमण किया
अजय शर्मा - भराड़ी
उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तल्याणा के विद्यार्थियों ने दिनाँक 25 जनवरी से 27 जनवरी तक M4U होटल घुमारवीं मे शैक्षणिक भ्रमण किया। व्यवसायिक अध्यापिका नीलम कुमार, एलए निक्का देवी की देखरेख में बच्चों को M4U होटल मे होटल के प्रबंधक द्वारा अपने होटल के विभिन्न कर्मचारियों को बुलाकर होटल के विभिन्न विभागों की जानकारी प्रदान करवाई गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या संतोष कुमारी ने बताया, कि इस दौरान पर्यटन विषय के तीस विद्यार्थी शामिल थे। इन विद्यार्थियों ने तीन दिन तक बहुत से कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।