बिलासपुर - राकेश चन्देल बने गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के खंड स्तरीय प्रधान
भगेड़ 29 जनवरी रणजीत
रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झणडुता जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के खंड स्तरीय चुनाव झण्डूता खंड जिला बिलासपुर सुखदेव डठवालिया चूनाव पर्वेकक्ष व राम दयाल पीठासीन अधिकारी व संजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से राकेश चन्देल प्रधान , कमल देव, महासचिव वरिष्ठ उप्रधान ओम प्रकाश , सहसचिव संजीव कुमार , वित् सचिव उमापति , वरिष्ठ सलाहकार कुसुम चुने गये ।
इस चुनाव में नरेन्द्र चन्देल अधीक्षक संजय कुमार दिनेश कुमार, सुशील कुमार अधीक्षक ग्रेड 2 सुनिल कुमार, ज्योती प्रकाश, चुनाव में जिला अंशकालीन जलवाहक कम सेवादार चतुर्थ श्रेणी महासंघ जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के मुख्य सलाहकार उषा देवी प्रधान , चमन लाल प्रधान जगदीश चंद् उप प्रधान एवम जलवाहक संघ महासचिव पवन कुमार भी उपस्थित रहे ।