युवा, स्वामी विवेकानंद के जीवन से लें प्रेरणा और उनके आदर्शों पर चलें--चंदेल
घुमारवीं
स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय घुमारवीं में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ पुष्पेन्द्र सिंह राणा के आदेशानुसार कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में राष्ट्रीय युवा दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी किरण कुमारी की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दिवस पर स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल ने बताया कि 12 से 26 जनबरी तक राष्ट्रीय युवा जागरूकता अभियान मनाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। चन्देल ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस पहली बार 12 जनबरी 1985 मे स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया गया।
उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उसका जीवन समस्त देशवासियों विशेषकर युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।चन्देल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते थे कि उठो जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।उन्होंने कहा कि संसार मे एक नाम के लाखों व्यक्ति होते है पर पहचान उनके कार्यो से होती है ।चन्देल ने बताया कि आज के ज्यादातर बच्चे नशे के आदि हो रहे है जो समाज के लिए एक घातक बात है। क्योंकि आज के युवा कल देश का हिस्सा बनेंगे औऱ यदि युवा ठीक होंगे तो एक स्वच्छ समाज को जन्म होगा।
चन्देल ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा को नशा करने वाले लोगो को ज्यादातर कैंसर होता है और हमे आज के युवाओं को नशे से बचाना चाहिए। इस दिवस पर एड्स बीमारी के बारे में भी बच्चों को जागरूक किया कि इस बीमारी के क्या लक्ष्य होते है तथा इस बीमारी से हम कैसे बच सकते है। इस शिविर में बच्चों को आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केअर योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया और इन योजनाओं के बारे में लोगो को भी जागरूक करने की सलाह दी।
इस अवसर पर प्रोफ़ेसर प्यारे लाल जनेऊ, कॉलेज एन एस एस के प्रोग्राम अधिकारी प्रो किरण कुमारी , नेहा मानव संस्था के संयोजक पवन बरूर, मुख्य सलाहकार राकेश कुमार और एनएसएस के 65 बच्चे उपस्थित थे।