घुमारवीं में सहकारी कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं में सहकारी कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Views

घुमारवीं में सहकारी कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 

 घुमारवीं

घुमारवीं की सहकारी समितियों के पदाधिकारियों के लिए इफको द्वारा सहकारी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि भुवनेश्वर पठानिया राज्य विपणन प्रबंधक ने शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वीना भाटिया रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं ने की। इस कार्यक्रम में गांव के 70 से अधिक समिति सचिवों व विक्रेताओं ने भाग लिया। इसके अलावा कमलेंद्र कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर घुमारवीं चमन, हरिपाल शर्मा, विशाल शर्मा, रोहित शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भुवनेश पठानिया ने नैनो यूरिया के बारे में जानकरी दी, और बताया कि नैनो यूरिया स्वदेशी रूप से आत्मनिर्भर भारत अभियान और आत्मनिर्भर कृषि के अनुरूप विकसित किया गया है

। इफको की 500 एमएल की एक बोतल का इस्तेमाल पुरानी एक बोरी बैग के बराबर ही है। साथ ही बताया गया कि पारंपरिक यूरिया के मुकाबले लिक्विड बोतल यूरिया पर्यावरण के लिए अधिक बेहतर है एवं इसके इस्तेमाल से मिट्टी के स्वास्थ्य पर, फसलों को कम नुकसान और पर्यावरण का नुकसान कम होता है। साथ ही साथ देश पर बढ़ते सब्सिडी के भार को कम करने में भी एक महत्वपूर्ण कार्य करता है। 
फोटो-कार्यक्रम में उपस्थित सभी
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad