आदर्श युवक मंडल मोहड़ा द्वारा नशा के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
आज आदर्श युवक मंडल मोहड़ा द्वारा नशा एक धीमा जहर है के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया ।जिसकी अध्यक्षता जिला बाल एवं संरक्षण अधिकारी डॉक्टर राजकुमारी द्वारा की गई। उन्होंने आदर्श युवक मंडल मोहडा के सदस्यों व ग्राम वासियों को नशा एक धीमा जहर है के बारे में बताया। व नशे से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में भी संचेत किया। नशे के कारण युवाओं को कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। जैसे चोरी करना ,झूठ बोलना, मानसिक संतुलन खोना ,पढ़ाई में मन नहीं लगना व अन्य अपराधो को अंजाम देना ।यह नशा करने के कारण अधिकतर होता है। इसके बारे में भी बताया और युवाओं से आह्वान किया। कि जो भी व्यक्ति ,बच्चा या अन्य लोग जो नशा करते पाए जाते हैं ।उनको हमेशा जागरूक करें ।व उन्हें समझाएं कि नशा बहुत बड़ा अभिशाप है ।जो आने वाली पीढ़ियों को समाप्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। इसका विशेष ध्यान रखें। और नशे से दूर रहें। इस कार्यक्रम में लगभग 50 युवा व लोगों ने भाग लिया ।जिसमें मुख्य रूप से आदर्श युवक मंडल मोहड़ा के प्रधान अभिषेक शर्मा, लेख राम शर्मा संचित शर्मा ,रेखा शर्मा ,प्रांजली शर्मा, कोमल शर्मा ,नितिन शर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।