100 वर्ष पूरा करने पर क्रोधु देवी के पुत्रों व पौत्रों ने केक काटकर धूमधाम से मनाया जन्म दिवस
Type Here to Get Search Results !

100 वर्ष पूरा करने पर क्रोधु देवी के पुत्रों व पौत्रों ने केक काटकर धूमधाम से मनाया जन्म दिवस

Views

100 वर्ष पूरा करने   पर क्रोधु देवी के पुत्रों व पौत्रों ने केक काटकर धूमधाम से   मनाया जन्म दिवस 

घुमारवीं- कहलूर न्यूज़


उपमंडल झंडूता के अंतर्गत कस्बा गेहड़वीं स्थित ग्राम गुग्गा में अपने जीवन के 100 वर्ष पूरा करने पर उनके पुत्रों व पौत्रों द्वारा अपनी बृद्ध माता क्रोधु देवी नड्डा का केक काटकर धूमधाम से 100 वर्ष पूरे करने पर जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उनके पुत्रों विष्णदास नड्डा,बलीराम नड्डा,अनंतराम नड्डा,लेखराम नड्डा,श्यामलाल नड्डा,रूपलाल शर्मा तथा पुत्र वधुओं में सुमन कुमारी,रोशनी देवी,शकुंतला देवी,पुष्पा देवी,शशी बाला,पुत्रियों में अनीता कुमारी,कमला देवी,वीना देवी तथा पौत्रों में अंकुर नड्डा,विशाल नड्डा,भूपेश नड्डा,मुकेश कुमार नड्डा पौत्रियों जगदंबा,दीक्षा,अंजना,सुषमा, संध्या,श्रेष्ठा,सपना,अनु,लता, सीमा,नीलम सहित 


सभी ने जन्म दिवस की शुभ कामनायें देकर अपने जीवन 100 बसंत देख चुकी वृद्धमाता से आशीर्वाद भी लिया। इनके पुत्र बिशन दास नडडा सब इंस्पेक्टर पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त, बलि राम नडडा शिक्षा विभाग से खंड शिक्षा सेवानिवृत्त हुए हैं व लेख राम नडडा पेशे से वकील हैं।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad