राष्ट्रीय आविष्कार अभियान"के अंतर्गत कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घुमारवीं की"मैथ एवं साइंस क्लब" की छात्राओं ने किया विज्ञान केंद्र का भ्रमण ।
घुमारवीं।
सरकार द्वारा चलाए गए "राष्ट्रीय आविष्कार अभियान"के अंतर्गत शहीद विजय पाल स्मारक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घुमारवीं की"मैथ एवं साइंस क्लब" की छात्राओं ने बिलासपुर जिला के डाइट जुखाला में स्थित एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया ।इस बात की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह डोगरा ने बताया की छठी से आठवीं कक्षा की 25 छात्राओं ने अपने शिक्षकों अनामिका , विपन चंद एवं नरेश पटयाल के मार्गदर्शन में विज्ञान केंद्र में विभिन्न प्रकार के मॉडलों के अवलोकन के साथ विज्ञान गतिविधियां भी कीं।
विज्ञान केंद्र में नियुक्त प्राध्यापकों ने वहां छात्राओं को न्यूटन्स क्रैडल ,लॉ ऑफ रिफ्लेक्शन ,न्यूटन लॉ, मल्टीप्ल रिफ्लेक्शन, कैलिडोस्कोप,सिंपैथैटक स्विंग ,वैल्यू ऑफ पाई, वेव्स विदपेंडुलम ,सोलर सिस्टम, के साथ-साथ पेरिस्कोप एवं डीएनए के मॉडलों के साथ हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट का अवलोकन करवाया तथा ये कैसे काम करते हैं इसकी विस्तृत जानकारी दी।प्रकाश हमेशा सीधी रेखा में गमन करता है, इसका ज्ञान भी वहां एक एक्टिविटी के माध्यम से छात्राओं ने प्राप्त किया।