प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को तैयार करना कड़े परिश्रम का काम:-धर्माणी
Type Here to Get Search Results !

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को तैयार करना कड़े परिश्रम का काम:-धर्माणी

Views

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को तैयार करना कड़े परिश्रम का काम:-धर्माणी

मिनर्वा संस्थान छात्रों को प्रदान कर रहा उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
मिनर्वा संस्थान घुमारवीं में अचीवर सम्मान समारोह आयोजित

घुमारवीं


चिकित्सा व इंजीनियरिंग क्षेत्र में सेवाएं देने के लिए तैयार हो रहे लगभग 140 होनहार रविवार को एक साथ मिनर्वा संस्थान पहुंचे।
 
मिनर्वा संस्थान घुमारवीं से शिक्षा ग्रहण कर चुके इन होनहारों के लिए अचीवर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऊंचाइयां छूने वाले यह होनहार प्रदेश व देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं। यह समारोह एमबीबीएस, जेई मेंस व बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए रखा गया। 
समारोह में बतौर मुख्यातिथि स्थानीय विधायक राजेश धर्माणी उपस्थित हुए। द्वीप प्रज्वलित कर उन्होंने समारोह का सुभारम्भ किया। मिनर्वा संस्थान से पिछले तीन वर्षों में विभिन्न संस्थानों में चयनित हुए सभी छात्रों को सम्मानित किया गया।


पाठशाला प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा कहा कि बच्चों की इस कड़ी मेहनत से गर्व महसूस होता है। उन्होंने कहा कि यह क्षण काफी खुशी का है, जिसे वह बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ मनाना चाहते हैं। वहीं मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में मिनर्वा संस्थान के
प्रयासों को सराहा और कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को तैयार करना कड़े परिश्रम का काम होता है। उन्होंने कहा कि मिनर्वा संस्थान ने छात्रों को घर द्वार पर ही उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में उपयोगी मदद प्रदान की है। उन्होंने मिनर्वा संस्थान का आभार प्रकट किया कि इस उत्कृष्ट सम्मान समारोह में उन्हें आमंत्रित किया। उन्होंने उन लगभग 140 बच्चों को बधाई दी जिन्होंने स्कूल व मिनर्वा स्टडी सर्कल से शिक्षा ग्रहण कर प्रदेश व देश के प्रीमीयर इंस्टीट्यूशंस में एडमिशन प्राप्त किया है। 


उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप देश का भविष्य हैं। इसलिए समाज के लिए काम करना हमारा दायित्व है तभी देश प्रदेश आगे बढ़ेगा। समाज की बजह से हम बनते हैं, इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि हम समाज को आगे ले जाने का काम करें। उन्होंने कहा कि बच्चों ने अपने अपने क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए बच्चों ने जहां जी तोड़ मेहनत की वहीं माता पिता व अध्यापकों का भी उन्हें आगे ले जाने में अहम रोल रहा है।

 क्योंकि एक बच्चे को किसी भी फील्ड में ऊंचे स्तर पर ले जाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होती जिसके लिए अभिभावकों व अध्यापकों का योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ भी बड़ा हासिल करते हैं तो बिना मेहनत के कुछ नहीं होता। प्रकृति का नियम भी यही है कि जो भी जीवन में मिलता है वह मेहनत से ही मिलता है। हर बच्चे के अंदर प्रतिभा होती है, किस में पढ़ाई को लेकर ऊपरी स्तर पर पहुंचने की क्षमता है, किस में खेलों के क्षेत्र में, किसी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों आगे बढ़ने की क्षमता होती है। इस मौके पर मिनर्वा संस्थान के संस्थापक प्रवेश चंदेल व मिनर्वा स्टडी सर्कल के मैनेजिंग डारेक्टर राकेश चंदेल ने समारोह में पहुंचे सभी बच्चों व अभिभावकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर नगर परिषद घुमारवीं के उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, पार्षद कपिल शर्मा, पट्टा पंचायत के प्रधान रवि ठाकुर, उप प्रधान मनोज भंडारी उपस्थित रहे। 


वर्ष 2020, 2021 व 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र

अभय, अभिषेक, अदिति, अनन्या, अंजलि, अंकिता, अंशिका, आरूष, हरियाणा, दिग्विजय, हर्ष, इंगित, कनिष्का, कर्तव्य, कार्तिकेय, मधु, प्रिंस, प्रियंका, पुनीत, साई आर्यन, शिवांश, शौर्य, सिमरन, सुजाता, सुप्रिया, तन्वी, विवेक, श्रेया, शगुन, जागृति, महक को सम्मानित किया। इसके अलावा आकृति, आरसी, अभय, अभिवंदन, अखिलेश, आकृति, अक्षित, अक्षिता धीमान, अंश बजाज, अभिनव, आर्यन, आयुष, भानुप्रिया, चक्षिता, दिशा, दिव्या, हर्षित, हिमेश, इशिता, कंचना, कनिष्का, कार्तिकेय सिंह, मधु, नीलक्ष, ओसीन, पलक, परिणय, परीक्षित, रक्षित, रितेश, साहिल, संचित, सार्थक, सात्विक, शिवांगी, शिवांश, श्रेया, सोफिया ठाकुर, सुनिधि, स्वास्तिक, स्वाति, तंजील दोरजे, तेजस्विनी, उमंग, आलोक, आयुष, अभिनव, आदित्य, आकांक्षा, अखिल, अखिलेश, अक्षांत, अमन, एंजेल, अंजलि पटियाल, अंशु, अंशुल शर्मा, हर्षिता, अविशी, ध्रुव शर्मा, दीक्षांत, दिव्या, दिव्यांशी, गौरव, हर्षित, शिवानी, कशिश, मनीष, मयंक, मोनिका, नेहा, निधि, प्रशांत, राघवेंद्र, संकल्प, शशांक, श्रेया, शुभम, सृजन, सुरभि, स्वाति, तरुण, विश्रुत को सम्मानित किया गया।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad