बारिश होते ही खेतों में लौटी हरियाली किसानों के चेहरे खिले
भगेड़ 22 जनवरी रणजीत
काफी समय से बारिश ना होने की वजह से किसान मायूस हो गए थे लेकिन अचानक हुई बारिश से अब खेतों में हरियाली छा गई है और किसानों के चेहरे खिल गए हैं बारिश होने के बाद किसान अपनी फसलों को दवाई व खाद डालने में जुट गए हैं वहीं पलथी गांव के गुरुदेव कौशल ने बताया कि फसलों में किसी प्रकार का रोग ना लगे इसके लिए पहले ही दवाई का छिड़काव करना शुरू कर दिया है तथा खेतों में भी हरियाली लौट आई है बारिश ना होने की वजह से फसल का काफी नुकसान होने की उम्मीद थी लेकिन अब बारिश होने से कुछ ना कुछ किसानों के हाथ लग सकता है हालांकि यह पहला मौका है कि कितने समय बाद बारिश हुई जबकि दिसंबर और जनवरी में तो बारिश होती थी लेकिन इस बार सूखा पड़ने से फसल की उम्मीद किसानों ने छोड़ दी थी लेकिन अब कुछ ना कुछ हाथ लग सकता है इसलिए वर्षा होने के बाद किसान अपने खेतों में दवाइयां व खाद डालने में जुट गए हैं