बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तल्याणा में स्कूल में मनाया गया किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस
स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तल्याणा में स्कूल की प्रिंसिपल संतोष कुमारी की अध्यक्षता में किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस मनाया गया। इस दिवस पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चन्देल ने स्कूल के बच्चों को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक , मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक परिवर्तन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
चन्देल ने कहा कि किशोरावस्था संवेदनशील अवस्था होती है इस अवस्था मे बच्चा अच्छे की तरफ भी जाता है और बुरे की तरफ भी । उन्होंने कहा कि जो बच्चे अच्छी संगत करते है वह उच्च स्थान पर पहुँच जाते है और जो बुरी संगत करते है वह अपराधी भी बन जाते है। चन्देल ने बताया कि ज्यादातर युवा आज बुरी संगत में जाकर नशे के शिकारी हो रहे है । चाहे वह नशा बीड़ी, सिगरेट, शराब,भांग, गुटका खैनी , चिटा, दवाइयों के माध्यम से, या इंजेक्शन के माध्यम से नशा करने की बात हो आज के 80 प्रतिशत से ज्यादा युवा नशे के चपेट में आ गए है।
और नशा करने वाले व्यक्तियों को ज्यादातर मुँह का कैंसर, फेफड़ो का कैंसर,लिवर का कैंसर, हृदय रोग अधिक मात्रा में होता है। उन्होंने बताया कि जो आए दिन अपराध, बलात्कार, दुर्घटनाएं, चोरियां बढ़ रही है वह सब नशे के शिकारी लोग कर रहे है।क्योंकि नशा करने से उनका दिमाग स्थिर नही होता। चन्देल ने बच्चों को संतुलित आहार लेने की सलाह दी। क्योंकि किशोरावस्था में शारीरिक और मानसिक विकास तेजी से होने पर युवाओं को सन्तुलित भोजन की जरूरत होती है जिसमे बिभिन्न प्रकार के पोषक तत्त्व हो। ताकि शारीरिक रूप से स्वास्थ रहे। उन्होंने बताया कि किशोरावस्था मे बच्चे आवश्यकता से कम पोषण लेने के कारण बच्चे में कुपोषण, कम बजन, खून की कमी अधिक मात्रा में पाई जा रही है। इस दिवस पर स्कूल के बच्चों की भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें प्रथम स्थान पर साक्षी , द्वितीय स्थान पर पायल व तृतीय स्थान पर सरिता कुमारी रही ।
भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ईनाम भी दिए गए। इस दिवस पर स्कूल की प्रिंसिपल संतोष कुमारी ने बच्चों को नशे से दूर रहने औऱ नशे के दुष्प्रभावो के बारे में अन्य लोगो को भी जागरूक करने की सलाह दी। तथा सन्तुलित आहार लेकर अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। इस दिवस पर किशोर स्वास्थ्य काउंसलर घुमारवीं रविन्द्र सिंह ने बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया इस दिवस पर सांसद मोबाईल टीम के डॉ दिवेश सँख्यान के नेतृत्व में स्कूल की 110 किशोरियों के खून की जांच की गई।
जिसमे से 4 बच्चों के खून की मात्रा नार्मल रेंज से कम पाई गई। और साथ स्कूल के बच्चों को आयरन की गोलियां भी दी गई । और स्कूल के सभी बच्चों का बजन की भी जांच की गईं।इस अवसर पर डॉ दिवेश सँख्यान, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हरलोग संजीव शर्मा, रविन्द्र सिंह,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उप स्वास्थ्य केंद्र बरढ़ी , महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पूजा शर्मा,संसद मोबाइल टीम के लैब टेक्नीशियन आशीष कुमार , फार्मासिस्ट कुसम कुमारी स्कूल के अध्यापक बंसी लाल,, वीना देवी, मुकेश कुमार, , नीलम कुमारी, सरला देवी,पूजा देवी , उषा देवी, राज कुमार, अशोक कुमार, सुमन, संदीप कुमार, संजय कुमार आशा कार्यकर्ता लाजो देवी,राज कुमारी, तृप्ता कुमारी और 173 बच्चे उपस्थित थे।