आदर्श युवक मंडल मोहडा द्वारा नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के सौजन्य से मनाया युवा दिवस एवं सप्ताह
आज आदर्श युवक मंडल मोहडा द्वारा नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के सौजन्य से युवा दिवस एवं सप्ताह के रूप में मनाया गया। जोकि 12 से 19 जनवरी के बीच में मनाया जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर जगदीश ठाकुर द्वारा की गई। उन्होंने युवाओं व महिलाओं को युवा दिवस के बारे में जानकारी दी। जगदीश ठाकुर द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा।
कि हमें ऐसे महान विभूतियों पर गर्व है कि हमने ऐसे देश में जन्म लिया है ।व ऐसे महापुरुषों से हमें अपने जीवन में सीख ले कर अनुसरण करना चाहिए ।तथा साथ में उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा युवाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें युवा बढ़-चढ़कर भाग ले। जैसे स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रम जिसमें युवा अपनी स्किल को निखार सकते हैं ।जैसे इलेक्ट्रिशियन का कोर्स, ब्यूटी पार्लर का कोर्स, कारपेंटर का कौशल सीखना, व अन्य ट्रेनिंग यह युवाओं को रोजगार का साधन उपलब्ध करवाती हैं ।इससे युवा शक्ति अपने जीवनयापन करने में सक्षम होते हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना बहुत जरूरी है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदर्श युवक मंडल मोहडा के प्रधान अभिषेक शर्मा, रिटायर्ड ईटीओ श्रीमान प्रेमचंद धीमान ,शंकर धीमान, सतीश शर्मा, संचित शर्मा, राजकुमार विधि चंद व अन्य गणमान्य व्यक्ति व महिलाएं उपस्थित रहे।