शत- प्रतिशत रहा आदर्श महाविद्यालय अमरपुर के दूसरे समेस्टर का परिणाम
भगेड़ 18 जनवरी रणजीत
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने बी. एड. के दूसरे समेस्टर (Session 2021-2023) का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है, जिसमे आदर्श शिक्षा महाविद्यालय का परिणाम शत- प्रतिशत रहा। सभी प्रशिक्षु अध्यापकों ने प्रथम श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्राचार्य डॉ. आशीष शर्मा ने बताया की शगुन धीमान ने 85.14 फीसदी अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। समृति जसवाल ने 83.42 फीसदी अंक लेकर दूसरा व् अंकिता शर्मा, नेहा, शेफाली ठाकुर, श्रुति शर्मा ने 82.28 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
आदर्श शिक्षा समिति के अध्यक्ष डी. एन. शर्मा व प्रबंध-निदेशक राकेश शर्मा ने बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रशिक्षु अध्यापकों को बधाई दी और भविष्य में बढ़िया प्रदर्शन हेतु मार्गदर्शन किया।