अजमेरपुर मेला एवं छिंज कमेटी भराड़ी ने ओपीएस बहाली के लिए किया हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का धन्यवाद
भराड़ी - अजय शर्मा
अजमेरपुर मेला एवं छिंज कमेटी भराड़ी ने ओपीएस बहाली के लिए किया हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का धन्यवाद।मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी ने कहा की प्रदेश सरकार सभी वर्गों को ध्यान रखते हुए जनहित के कार्य कर रहे है ।ओपीएस बहाली से कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।हिमाचल प्रदेश में लाखों कर्मचारियों ने जो विश्वास नवगठित सरकार पर जताया था उस पर सरकार ने अपना वायदा निभाया है ,जिसमें हिमाचल के हर क्षेत्र में सभी वर्गों में ख़ुशी की लहर है ,उसी कड़ी में मेला कमेटी द्वारा भी प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री का आभार जताया है ,उन्होंने कहा कि प्रदेश हित में सरकार द्वारा जो भी निर्णय लिए जा रहे है उसके लिए समस्त मेला कमेटी आभार व्यक्त करती है।मेला कमेटी सदस्यों ख्याली राम शर्मा,कमलदेव राव,पवना शर्मा,राकेश कुमार,राजेश ,रंजीव चौधरी, इस आभार कार्यक्रम में उपस्थित रहे।