मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया
Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया

Views

मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया

भराड़ी- अजय शर्मा

मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया । जोकि पाठशाला के प्रधानाचार्य सुभाष कौशल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य तरसेम सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी देशराज शर्मा ने आए हुए अतिथियों व विद्यालय परिवार का स्वागत व धन्यवाद किया । उन्होंने सात दिवसीय शिविर के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि स्वयंसेवियों द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किए गए । जिनके लिए वे बधाई के पात्र हैं । महिला कार्यक्रम अधिकारी मीता शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस शिविर में 42 स्वंयसेवियों ने भाग लिया और बहुत ही प्रशंसनीय कार्य बच्चों द्वारा किए गए जोकि सराहनीय है ।
  प्रधानाचार्य सुभाष कौशल ने मुख्य अतिथि व आए हुए गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया । उन्होंने स्वयंसेवियों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया और 7 दिनों में लिए गए अनुभवों को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया । 
  मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । स्वंयसेवियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गये । जिनमें एनएसएस गीत , समूह गान और अन्य कार्यक्रम भी पेश किए गए। बेस्ट ब्लंटियर का किताब लक्ष्मी देवी और राहुल को मिला । सभी प्रतिभागियों को मैडल से सम्मानित किया गया ।
   मुख्यतिथि तरसेम सिंह पठानिया ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनसे कुछ ना कुछ प्रेरणा लेनी चाहिए और उनकी जीवनी को समय मिले तो पढ़ें और उस पर अमल करने की कोशिश करें । ताकि हम देश सेवा के लिए तैयार हो सके । शिविर के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार व समाजसेवियों को बधाई दी । इस मौके पर एसएमसी प्रधान नंदलाल जसवाल , प्रवक्ता गणित देशराज शर्मा , राजेंद्र शर्मा , कर्मचंद , राजेंद्र चौधरी , सुरेश कुमार , देशराज , राकेश कुमार , सुनील कुमार , वीरेंद्र सिंह ठाकुर , कौल दास , सुषमा देवी , सपना देवी , सुदेश कुमारी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad