एनएसएस ने आयोजित किया एक दिवसीय कैम्प
घुमारवीं- कहलूर न्यूज़
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में एनएसएस एक दिवसीय सफाई अभियान चलाया गया। इस एक दिवसीय स्वच्छता अभियान का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राम कृष्ण ने किया। इस अवसर पर प्रो.राम कृष्ण ने कहा कि स्वच्छता तथा सुन्दरता शैक्षिक वातावरण को और अधिक उपयोगी तथा अर्थपूर्ण बनाती है तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को चाहिए कि वे अपने महाविद्यालय के परिसर को साफ, स्वच्छ एवं आकर्षक बनायें।
महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी प्रो.अरूण कुमार ने बताया कि इस एक दिवसीय कैंप में अस्सी स्वयं सेवियों ने भाग लिया तथा महाविद्यालय के चारों ओर सफाई की। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.पी.एल.जनेऊ, सहपाठ्य गतिविधियों के संयोजक प्रो.सुरेश शर्मा तथा प्रो.रिपन कुमार तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।